20 मई 2018 को "Manjil" संस्था ने जिया सराय (IIT दिल्ली के पास) नई दिल्ली, में 'Plant A Tree Plant A Life' इवेंट का आयोजन किया.....इस इवेंट में जिया सराय के स्टूडेंट्स और क्षेत्रीय लोगों का उम्मीद से कहीं अधिक सहयोग मिला.....हम सबकी संस्था #मंजिल ने अपने सफर की शुरुआत करते हुए लगभग 50 पौधे #जिया_सराय में एक साथ लगाये व पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए उपस्थित सभी साथियों ने एक एक पौधा लगाया और पौधे को पानी देने का संकल्प भी लिया.....।
कर के देखिये अच्छा लगता है
साँसें हो रही हैं कम आओ पेड़ लगायें हम
Join_The_Green_Revolution_Stop_Pollution
~ Manjil
Ek Nayi Soch