'Manjil' संस्था ने आज दिल्ली में नारायना KV3 के पीछे वाली मलिन बस्ती (झुग्गी) के बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। 'मंजिल' के संस्थापक & डायरेक्टर Vinit Raj Chauhan जी ने 'Manjil' संस्था की ओर से बच्चों को पेन और पुस्तकें वितरित करके उनका उत्साहवर्धन किया। विनीत राज चौहान जी मुख्य अतिथि के रूप में कल्पवृक्ष के आमंत्रण पर इस आयोजन में शामिल हुए...।
Thank you so much Kalpvraksh
शिक्षा के लिए किए जा रहे आपके प्रयास को सलाम
Happy Independence Day to all
~ Manjil
Ek Nayi Soch